संदेश

अगस्त, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शर्मा जी की कार

शर्मा जी लाए एक नई कार झट लगा दिए निज द्वार देख वर्मा जी थे गरमाए थे आए जो कुछ हिस्से उनके द्वार मन ही मन स्नेह जताया अ दिलो दिमाग जब भर आया तब रौद्र स्वर में चिल्लाया दो (2) इंच मात्र कम है इसमें तुम्हे न जाने क्या गम है अच्छे से जब नापा-तोला तब कहीं ये शर्मा ने बोला फिर तो ऐसा बना नज़रा था मानो इंफिनिटी वॉर (infinity war )  हो रहा दोबारा था अरे हद तो तब हो गई जब दोनों के साथ घरवाली का सहारा था लेकिन बात यहीं थमी नहीं जा याचिका तक दर्ज कराई न्याय की ऊपर तक गुहार लगाई बरी कराना था वो दो (2) इंच मिठाई थी इसी वश खिलाई बड़ी बड़ी जान-पहचान  बताई थी लेकिन महीनों फाइल ऊपर न आई थी निकाल न्योछावर और भेट दिए क्योंकि रिवाज पूरी न निभाई थी सफल रिवाजों का ही परिणाम था जो लग गया तारीखों का अंबार था पैर की गर्मी दिमाग को जब चढ़ गई तब कहीं बात घर कर गई कार मात्र ही खड़ी की है किसी नाम रजिस्ट्री थोड़े हो गई परन्तु हो गई थी काफी देर जज भी सन्न , सुन ये कुरान बुला लिया गया कम्पनी का सुलेमान कहा इसमें न मेरी कोई खता है डिज़ाइनर मात्र का दोष है ये जिम्...

स्वतंत्रता दिवस : एकदिवसीय उत्साह

हर सुबह की तरह आज भी ठीक 4:30 बजे के आस-पास नींद खुल गई, शायद मौसम की वजह से तबियत थोड़ी भारी सी लग रही थी खैर, मैं बिस्तर से उठ कर छत की तरफ जाने लगा , छत पर वो शीतल हवाएँ इस तरह मुझे स्पर्श कर के गुजरती मानो मेरे जिंदगी से कुछ पल के लिए सारी मुसीबत और परेशानी को अपने साथ ले कर जा रही हो , और जब ताज़ी हवा मेरे सांसो में घुल कर अंदर जाती तो मानो हृदय मुस्कुरा उठता दिल से एक ही बात निकलती- कितनी अच्छी ज़मी पर जन्म लिया मै , मन में शांति और सुकून की एक लहर दौड़ पड़ी , ये सब चीज़े कहीं न कहीं मेरा बचपना मुझे याद दिला ही देते है , परन्तु समय से बंधे होने के कारण मैं झट नीचे उतरा और आज दोबारा बिस्तर पर न पड़ने के बजाए अपने मेज से सटे कुर्सी पर बैठ गया और मेज पर रखी एक पत्रिका के पन्नो को पलटने लगा, कुछ ही देर हुए होंगे कि सूरज ने अपनी सकारात्मक ऊर्जा के साथ मेरी खिड़की पर दस्तक दी और झांकते हुए मेज तक पहुँच गया और अलार्म की तरह कुछ याद दिलाया ,नाश्ता करने के बाद कुछ सामान लेने राशन की दुकान के लिए निकल पड़ा , आज चीज़े ही मात्र कुछ बदली-बदली नज़र आ रही थी, कपड़े स्त्री करने वाले बुजुर्ग दादा जी ने अपनी...