संदेश

मार्च, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लघुकथा #02

चुनावी परिणाम प्रमुख जी के पक्ष में नहीं था, लेकिन प्रमुख जी को नेतृत्व करने का अधिकार जन्म से मिला था। एक दिन प्रमुख जी के मन में आया कि क्यों ना कुत्तों से वोटिंग कराई जाए, क्योंकि समाज में सिर्फ इंसान ही तो रहते नहीं। लेकिन दस्तावेजधारक ने उनसे बोला - "सर कुत्तो की जात कैसे पहचान होगी? कुत्ते सिर्फ रोटी के लिए लड़ते हैं"